देहरादून: लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. दरअसल हरक रावत लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को बीजेपी का टिकट दिलाना चाहते हैं, जिसको लेकर विधायक दलीप ने हरक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री की बहू के लिए टिकट की दावेदारी को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही अनुशासनहीनता का पाठ भी पढ़ाया है.
आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के मद्देनजर जहां एक और राजनीतिक दल पूरे दमखम से तैयारी में जुटा है. वहीं, दूसरी ओर नेताओं में टिकट की दावेदारी की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी बहू को टिकट दिलाने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप रावत ने बड़ा बयान दिया है.