देहरादून: सीमांत विधानसभा धारचूला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से शिकायत की है.
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बीआरओ पर आरोप लगाया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जो भू-कटान और पेड़ों के कटान किए जा रहे हैं, वे पर्यावरण के विरुद्ध किया जा रहा है. उनका आरोप है कि बीआरओ संस्था नियमों को ताक पर रखकर सड़कों की कटान कर रही है. इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है.