उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के कार्यक्रम में नहीं बुलाए गये विधायक बिशन सिंह चुफाल, यूं जाहिर की नाराजगी - विधायक ने की सीएम से शिकायत

अल्मोड़ा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने को लेकर डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने नाराजगी जाहिर की है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देहरादून
नाराज हुए विधायक विशन सिंह चुफाल

By

Published : Sep 19, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:48 PM IST

देहरादून: भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल की एक बार फिर से नाराजगी सामने आई है. इस बार अल्मोड़ा में हुए मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उन्हें प्रोटोकॉल के तहत न बुलाए जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

नाराज हुए विधायक बिशन सिंह चुफाल

डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल की प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, बिशन सिंह चुफाल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का शिलान्यास होना था. साथ ही मानसून सीजन में आई आपदा के चलते मुख्यमंत्री से कई विषयों पर उन्हें बातचीत करनी थी, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सूचना नहीं दी गई. हालांकि पार्टी द्वारा उन्हें प्रोग्राम से कुछ देर पहले ही व्हाट्सएप पर सूचना भेजी गई, लेकिन संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सूचना अधिकारी द्वारा उन्हें कोई सूचना नहीं भेजी गई.

ये भी पढ़ें:जौनपुर थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से भी की है. मुख्यमंत्री से बैठकर उन्होंने बात की और इस पूरे विषय पर जानकारी लेनी चाही कि आखिर स्थानीय विधायक को सूचना क्यों नहीं दी गई. जिस पर सूचना अधिकारी की क्लास ली गई है. हालांकि, बिशन सिंह चुफाल का यह भी कहना है कि ऐसा उनके इतने बड़े कैरियर में पहली बार हो रहा है और इसकी क्या वजह है उन्हें समझ नहीं आ रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details