देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं, उत्तराखंड में प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के आदेश के बाद लोगों को जरुरत की सामानों मिलने में परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू जैसे हालात में गरीबों को जल्द से जल्द राशन मुहैया कराया जाए, नहीं तो मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे.
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने भावुक होकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू के हालात में जनता इस वक्त भुखमरी के कगार पर पहुंच गयी है. मजदूर तबके के पास खाने को अनाज तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप और हम अपने घरों पर बैठकर अनाज खा रहे हैं. उन्होंने अपनी विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि मंगलौर जैसी जगह में गेहूं का आटा तक उपलब्ध नहीं है. इससे पता चलता है कि और जगह क्या हालात होंगे.