देहरादून:उत्तराखंड का बजट सत्र इस बार गैरसैंण में होने जा रहा है. लिहाजा सत्र को लेकर सरकार अब गैरसैंण का रुख कर रही है. रविवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण पहुंचेंगे. साथ ही तमाम मंत्री और विधायक भी रविवार यानी आज गैरसैंण पहुंचेंगे. कल से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने वाला है.
गैरसैंण में 1 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सत्र को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी गैरसैंण दौरा तय हो चुका है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 1 दिन पहले यानी आज ही गैरसैंण पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार नैनीताल में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वाराहाट में अपने तय कार्यक्रम के बाद गैरसैंण जाएंगे. यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को होने वाली विधान मंडल दल की बैठक में शामिल होंगे. भाजपा की ओर से विधानमंडल दल की बैठक रविवार को शाम 5 बजे तय की गई है. ऐसे में सरकार के तमाम मंत्री और विधायक भी रविवार को ही गैरसैंण पहुंच जाएंगे.
कल से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, आज गैरसैंण पहुंचेंगे सीएम और मंत्री-विधायक
गैरसैंण में 1 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सत्र को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी गैरसैंण दौरा तय हो चुका है.
पढ़ें:हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में बेकाबू कार ने दर्जनों वाहनों को रौंदा, भीड़ ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सत्र की तैयारियों का पहले ही जायजा ले चुके हैं. उधर विपक्षी दलों के विधायक भी रविवार को गैरसैंण पहुंचेंगे. सोमवार को सत्र की शुरूआत होनी है, लिहाजा सुबह 11:00 बजे से सत्र प्रारंभ होगा. जिसकी शुरूआत महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. बताया जा रहा है कि सरकार 4 मार्च को बजट सदन में पेश करेगी. यह सत्र चुनावी वर्ष में हो रहा है और सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. सरकार लोक लुभावने विषयों को सदन में ला सकती है. उधर विपक्ष भी चुनावी वर्ष होने के चलते सदन के अंदर पहले से कुछ ज्यादा चौकन्ना नजर आएगा.