देहरादून: राजधानी देहरादून पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मिलने के लिए उन्हीं के पार्टी के नेता इंतजार करते दिखाई दिए. बीजापुर गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ हो गई, जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी एक कमरे में चले गए. इस दौरान देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजान दास उनसे मिलने के लिए अन्य दरवाजे की तलाश करते नजर आए.
बीजापुर गेस्ट हाउस में पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नारे लगाते हुए स्वागत किया. भीड़ को देखते हुए चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस के अंदर चले गए. बीजापुर गेस्ट हाउस परिसर में कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते, मुख्यमंत्री और चुनाव प्रभारी के अंदर जाते ही मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने दरवाजा बंद कर दिया. जिसके बाद मेयर और विधायक ने सिक्योरिटी गार्ड से दरवाजा खोलने के लिए कहा और खुद मेयर ने दरवाजा खोलने के लिए दरवाजे को खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला.