देहरादूनःभारतीय सेना के युद्ध कौशल में साहस और शौर्य का कोई सानी नहीं है. जो देश और सरहद की रक्षा में अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों के दांत खट्टे कर देते हैं. इन्हीं वीर जाबांजों में 8वीं गोरखा राइफल्स के वीर योद्धा लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा का नाम भी शामिल है. जिन्होंने साल 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में अपनी शूरवीरता और त्याग का परिचय दिया था. उन्होंने पैंगोंग लेक के उत्तर में सिरिजैप में चीनी फौज को चकमा देकर उनके सैकड़ों सैनिक मार गिराए थे. जबकि, उन्हें बंदी भी बना लिया गया था. वहीं, उनके इस शौर्य के लिए उन्हें परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि, हर साल 10 अप्रैल को शहीद मेजर धन सिंह थापा की जयंती मनाई जाती है. वहीं, उनकी जयंती पर सांसद अजय भट्ट ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'भारत-चीन युद्ध (1962) में उच्च कोटि की शूरवीरता एवं त्याग का परिचय देने वाले 8वीं गोरखा राइफल्स के वीर योद्धा, भारतीय सर्वोच्च शौर्य सैन्य अलंकरण परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल धनसिंह थापा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.'
चीनी सेना के दांत कर दिए थे खट्टे
मेजर धन सिंह थापा का जन्म 10 अप्रैल, 1928 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. वो नेपाली मूल के भारतीय थे. धन सिंह थापा 28 अगस्त 1949 में भारतीय सेना के 8वीं गोरखा राइफल्स में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे. थापा ने साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में चीन की सेना का बहादुरी से सामना किया था.