उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदेश चौहान बने भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक, दीवान बिष्ट को बनाया गया कोषाध्यक्ष - संसदीय कार्यमंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

भाजपा विधानमंडल दल में दायित्वों की घोषणा कर दी गई है. संसदीय कार्यमंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी. विधायक आदेश चौहान को भाजपा विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, दीवान बिष्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 5:53 PM IST

देहरादून:संसदीय कार्यमंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा विधानमंडल दल में दायित्वों की घोषणा की है. जिसकी जानकारी मीडिया को प्रेमचंद अग्रवाल ने दी. हरिद्वार जिले के रानीपुर भेल विधायक आदेश चौहान को भाजपा विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है.

बीजेपी विधानमंडल दल में दायित्वों की घोषणा की गई है. प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है. जिसके अनुसार रानीपुर भेल विधायक आदेश चौहान को भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:पौड़ी में स्वास्थ्य मंत्री ने किया डायलिसिस सुविधा का लोकार्पण, 65 साल होगी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र

वहीं, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इनकी नियुक्ति परंपरागत अनुसार की गई है. जिससे सदन में भाजपा विधायकों का सामंजस्य हो सकेगा.

क्या होता है विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक: विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक की भूमिका एक दल के सभी विधायकों में समन्वय स्थापित करना होता है. वहीं, विधानसभा के भीतर दल के सभी विधायक पार्टी की लाइन पर बात करें और जरूरत आने पर व्हिप भी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक जारी करता है.

बता दें कि उत्तराखंड में दूसरी बार बनी भाजपा की सरकार में बीजेपी के 47 विधायक हैं. वहीं, इन सभी 47 विधायकों को एक मत में रखना और जरूरत पड़ने पर सभी विधायकों को एकजुट करना मुख्य सचेतक की प्रमुख जिम्मेदारी होती है. इनकी मदद के लिए एक और विधायक को कोषाध्यक्ष बनाया जाता है, जिसकी भूमिका रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट को दी गई है.

Last Updated : Dec 7, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details