नैनीताल/देहरादून/यूएस नगर/अल्मोड़ा/हरिद्वार:उत्तराखंड में किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. मैदानी जिलों में जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पहाड़ी जिलों में भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन भी दोपहर तीन बजे के बाद ही बंद रहा. वहीं कुछ जगहों पर किसानों ने चक्काजाम भी किया. पूरे प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.
पढ़ें-कुमाऊं में भारत बंद के समर्थन में बाजार बंद, गढ़वाल में है कम असर
नैनीताल में खुला रहा बाजार
सरोवर नगरी नैनीताल में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा. नैनीताल के सभी बाजार रोज की तरह खुले रहे. व्यापार मंडल ने बाजार खोलने की घोषणा की थी और पर्यटक नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर घूमते दिखे.
राजधानी में कांग्रेसियों लगाया जाम
राजधानी देहरादून में किसानों के भारत बंद का मिला जुलाअसर देखने को मिला. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेसियों ने देहरादून के घंटाघर पर सड़क पर चक्का जाम करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके अलावा सीपीआई, सीपीएम, समाजवादी पार्टी, यूकेडी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के कार्यकर्ता और नेता शामिल ने देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया.
रामनगर में खुली रही दुकानें
किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के तहत रामनगर का पीरु मदारा का मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहा. वहीं शहर के अन्य बाजार खुले रहे. पीरु मदारा चौराहे पर किसान संघ के अध्यक्ष दीवान कटारिया के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कटारिया ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आज तो केवल भारत बंद हुआ है. आने वाले समय में चक्का जाम जैसी स्थिति भी करने को बाध्य होंगे.
मसूरी में विरोध में प्रदर्शन
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर मसूरी में कांग्रेस, भारतीय जन नाटय संघ और संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि मसूरी में भी भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिली. यहां के सभी बाजार रोज तरह खुले.
पढ़ें-LIVE भारत बंद: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत
हरिद्वार में भारत बंद बेअसर
हरिद्वार में भारत बंद बेअसर रहा. हालांकि तमाम राजनीतिक दलों ने कृषि कानूनों को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन जरूर किया. उन्होंने बाजारों में जाकर व्यापारियों से अपील कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद कर भारत बंद का समर्थन करें. बावजूद इसके हरिद्वार में कोई भी बाजार बंद नहीं हुआ. शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का माहौल खराब न हो, इसकों लेकर पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट था. सुरक्षा की दृष्टि से हरिद्वार को 7 सुपर जोन, 17 जोन और 71 सेक्टरों में बांटा गया था. टैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों के समर्थन में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. वहीं भीम आर्मी ने भी कई संगठनों के साथ मिलकर किसानों के समर्थन में मार्च निकाला.
अल्मोड़ा में खुला बाजार
अल्मोड़ा के सभी बाजार रोज की तरह खुले. हालांकि किसानों के भारत बंद के समर्थन में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सितारगंज में किसानों को मिला व्यापारी का समर्थन
उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में व्यापारियों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया. किसान आंदोलन के समर्थन में सितारगंज का बाजार पूरी तरह से बंद रहा. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सितारगंज ने अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही किसानों ने हाथों में गन्ना और अन्य फसलों को लेकर बाजारों में प्रदर्शन किया.
लक्सर में नोकझोंक के साथ किसानों का प्रदर्शन
लक्सर में कुछ दुकानों को छोड़कर लगभग पूरा बाजार खुला रहा. लक्सर में भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. हालांकि देहात क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली में आए सैकड़ों किसानों ने रुड़की तिराहे से लेकर बालावाली तिराहे तक जमकर मार्च निकाला. इस दौरान दुकानों को बंद कराने को लेकर किसानों की व्यापारियों के साथ नोकझोक भी हुई.
पढ़ें-मुख्यमंत्री की विधानसभा ने किया बंद का समर्थन, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
खटीमा में भारत बंद का असर