मसूरी:इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. बीएसडब्ल्यू वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर अभिनेता मिथुन चक्रवती भी मसूरी पहुंचे हुए हैं. इस वेब सीरीज में वे पुलिस ऑफिसर के किरदार में यूनिवर्सिटी में हुए मर्डर की तहकीकात करते नजर आएंगे. आज उनके द्वारा कई सीन फिल्माए गए. दूसरे दिन मसूरी की एतिहासिक लाल कोठी में कई सीन शूट किये गये.
वेब सीरीज बीएसडब्ल्यू के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, वहीं, निर्देशन मुकुल अभ्यंकर द्वारा किया जा रहा है. इस के कई सीन मसूरी के पिक्चर पैलेस, मासोनिक लाॅज, बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक लाल कोठी में फिल्माये गए. वेब सीरीज में लाल कोठी को यूनिवर्सिटी के रूप में दर्शाया गया है. जहां फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पुलिस ऑफिसर बनकर आते हैं. इस सीरीज में वे यूनिवर्सिटी में हुए मर्डर की इन्वेस्टिगेशन करते हैं.
पढ़ें-नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
मसूरी में हो रही शूटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिसके कारण पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. आम लोगों को शूटिंग साइट तक जाने की इजाजत नहीं दी गई है. मंगलवार को शूटिंग मसूरी के मयूर होटल में होनी है. मॉल रोड में भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.