देहरादून: भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश भर में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत तीन चरणों में उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें 5 साल तक की आयु तक के ड्रॉप आउट और लेफ्ट आउट और गर्भवती महिलाओं के छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे.
इसके साथ ही यूपीआई के तहत उन्नतीकों के अलावा एमआर (Measles and Rubella Vaccines), पीसीवी (Pneumococcal Conjugate Vaccine) और आईपीवी (Inactivated Polio Vaccine) के कवरेज सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जाएगा. मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के पहले चरण 7 से 12 अगस्त तक के लिए 510 जगह पर कैंप लगाये जाएंगे. जिसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है.