उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तीन चरणों में चलेगा मिशन इंद्रधनुष 5.0, 7 अगस्त से होगी शुरुआत

प्रदेशभर में 7 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान प्रदेश में तीन चरणों में चलाया जाएगा. इसका पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा. इन चरणों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाये जाएंगे.

Mission Indradhanush
उत्तराखंड में तीन चरणों में चलेगा मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान

By

Published : Aug 5, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 10:07 PM IST

देहरादून: भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश भर में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत तीन चरणों में उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें 5 साल तक की आयु तक के ड्रॉप आउट और लेफ्ट आउट और गर्भवती महिलाओं के छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे.

इसके साथ ही यूपीआई के तहत उन्नतीकों के अलावा एमआर (Measles and Rubella Vaccines), पीसीवी (Pneumococcal Conjugate Vaccine) और आईपीवी (Inactivated Polio Vaccine) के कवरेज सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जाएगा. मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के पहले चरण 7 से 12 अगस्त तक के लिए 510 जगह पर कैंप लगाये जाएंगे. जिसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है.

पढ़ें-गौरीकुंड हादसे में बढ़ी लापता लोगों की संख्या, आंकड़ा पहुंचा 23, 3 शवों की हुई पहचान

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय हेल्थ मिशन उत्तराखंड के एचडी रोहित मीणा ने बताया भारत सरकार के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही जिला स्तर पर आशा और आंगनबाड़ी के माध्यम से हेड अकाउंट सर्वे भी किया जा रहा है. जिसके तहत 5 अगस्त तक 8 लाख 07 हजार 844 बच्चों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें से 22901 बच्चे और 4724 गर्भवती महिलाएं ऐसी हैं जिनके टीके छूटे है. प्रदेश के हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून पर विशेष फोकस रहेगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश भर में यह अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Aug 5, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details