देहरादून:दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के तहत मिशन हिल एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज्ड पीपल ट्रस्ट उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत 6 दिव्यांग कृत्रिम अंगों की मदद से गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक ट्रैक करेंगे. इसके साथ ही यह दिव्यांगजन सोसायटी के अन्य लोगों के साथ मिलकर वहां पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे.
इस अभियान से आमजन और तीर्थ यात्रियों के बीच एक संदेश जाएगा कि हमें अपने धाम और उसके मार्गों को स्वच्छ रखना चाहिए. यह ट्रस्ट लगातार दिव्यांग जन के साथ मिलकर समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाता रहा है. जिससे कि समाज के बीच एक संदेश जाए कि जब दिव्यांगजन अपनी जिम्मेदारी समझ सकते हैं, तो अन्य लोग भी जागरूक होंगे.
गौरीकुंड से केदारनाथ तक स्वच्छता अभियान चलाएंगे दिव्यांगजन. मिशन हिल एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज्ड पीपल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि 15 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ट्रस्ट की ओर से 6 सदस्यीय दिव्यांगजनों की टीम को देहरादून से केदारनाथ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें. 15 जून को यह टीम गौरीकुंड पहुंचेगी. उसके बाद यह टीम ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ केदारनाथ ट्रैक के लिए रवाना होगी. टीम केदारनाथ मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे. साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाएगा. 18 जून को इस अभियान का केदारनाथ में समापन होगा.
पढ़ें-ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का शिलान्यास, CM धामी ने की ₹50 लाख देने की घोषणा
डॉ विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि इससे पहले भी 2019 को 25 सदस्यीय दिव्यांग जनों की टीम गंगोत्री से गौमुख के 18 किमी ट्रैक पर गया था. वहां भी स्वच्छता अभियान चलाया गया था. लेकिन उसके बाद दो साल कोविड काल के कारण यह अभियान नहीं चल पाया. लेकिन अब कोविड में कमी आने के बाद फिर एक बार इस अभियान को शुरू किया गया है.