विकासनगर: कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिबोरो पावर हाउस के पास टौंस नदी में चार युवक पार्टी करने गये थे. जिसमें से एक युवक लापता हो गया है. चारों युवक जोमैटो में काम करते हैं. पुलिस ने डूबने की आशंका जताते हुए एसडीआरएफ को मौके पर सर्च अभियान के लिए भेजा है.
Youth Missing: टौंस नदी किनारे पार्टी करने गए लापता युवक का अभीतक नहीं लगा पता, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव - विकासनगर से जोमेटो का कर्मचारी लापता
कालसी थाना क्षेत्र में युवक के लापता होने पर ग्रमाण आक्रोशित हैं. युवक अपने तीन दोस्तों के साथ टौंस नदी किनारे पार्टी करने गया था. तब से युवक का पता नहीं लग पा रहा है. लापता युवक जोमैटो में काम करता है.
जानकारी के मुताबिक कालसी ब्लॉक के ललऊ गांव निवासी यशपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह सेलाकुई में जोमैटो कंपनी में जॉब करता था. पिछले दिनों 15 फरवरी को उसके गांव में बहन की शादी थी. जिस पर जोमैटो कंपनी में काम करने वाले चार युवकों ने पार्टी की बात कही. यशपाल व उसके साथी कालसी थाना अंतर्गत छिबोरो पावर हाउस के पास टौंस नदी के पास पार्टी करने पहुंचे. 28 फरवरी को जब घरवालों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की तो उसका फोन स्विच ऑफ आया. जिस पर युवक के जीजा ने इस संबंध में कालसी थाना पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस को छोरो पावर हाउस के पास एक स्कूटी मिली. आसपास खून के निशान भी मिले.
पढे़ं-Uttarakhand Power Crisis: वादों और भाषणों में ही उत्तराखंड बना ऊर्जा प्रदेश? विजन की कमी से बिगड़े हालात
पुलिस ने बताया कुछ अनहोनी की आशंका है. गुमशुदा के भाई राहुल चौहान ने बताया परसों से भाई का नंबर बंद आ रहा है. वह करीब 12:00 बजे तक घर आ जाता था. उन्होंने कहा वे पार्टी देने गए थे. उन्होंने बताया हम लोग नोएडा में रहते हैं. भाई जोमैटो में जॉब करते हैं. सभी चारों लड़के जोमैटो में जॉब करते हैं. कालसी थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कल 10:00 बजे करीब सूचना मिली कि छिबोरो पावर हाउस के पास एक स्कूटी मिली है. इसकी जांच की गई तो पता चला कि धर्मावाला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर क्षेत्र की है. उसके बाद परिवार से बात की गई. उनकी पत्नी ने बताया वह जोमैटो में काम करते हैं. जानकारी दी की गुमशुदा के जीजा ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है. उसके बाद तहकीकात शुरू की गई. एसडीआरएफ को सूचना दी गई है. डूबने की आशंका पर सर्च अभियान चलाया गया. अभी तक सफलता नहीं मिली है, फिर से एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में लगी हुई है.