देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 7 सितंबर से गुमशुदा युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों (youth died in suspicious circumstances) में तिब्बती कॉलोनी के समीप खलंगा के जंगल में पेड़ से लटका मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - missing youth
देहरादून में गुमशुदा युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तिब्बती कॉलोनी के समीप खलंगा के जंगल में पेड़ से लटका मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रघुनाथ आर्य निवासी सहस्त्रधारा रोड (Dehradun Sahastradhara Road) शिक्षा निदेशालय में वाहन चलाता है और रघुनाथ के साथ उसका भतीजा दीपक आर्य (23) निवासी रुद्रप्रयाग रहता था. 7 सितंबर की रात रघुनाथ आर्य ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका भतीजा दीपक आर्य 3 बजे से गायब है. सूचना पर थाना रायपुर में तत्काल गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया. तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गुमशुदा युवक की शव संदिग्ध परिस्थितियों में तिब्बती कॉलोनी से आगे खलंगा के जंगल में पेड़ से लटका मिला.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें-देहरादून में युवक ने घर में लगाई फांसी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
एसपी सिटी सरिता डोभाल (SP City Sarita Doval) ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मौत का कारण आत्महत्या करना प्रतीत होता है. घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूरी पर सड़क किनारे मृतक की स्कूटी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.