देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रदेशभर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की खोज के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है. देहरादून जनपद में ऑपरेशन स्माइल के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में 4 टीमें काम करेगी. ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस टीम साल 2000 से 2021 तक जनपद देहरादून से गुमशुदा सभी बालक, बालिकाओं, महिलाओं और पुरुषों को ढूढेंगी.
एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने ऑपरेशन स्माइल के लिए जनपद में सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ऑपरेशन स्माइल के सफल संचालन के लिए जनपद में नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में 4 टीम कार्य करेंगी, जिसमे एक टीम विकासनगर और एक टीम ऋषिकेश क्षेत्र में कार्य करेगी. वहीं, 2 टीम नगर देहरादून क्षेत्र में तैनात रहेंगी.
ये भी पढ़ें:आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन आय से अधिक संपत्ति मामला, HC में कल भी होगी सुनवाई