देहरादून:8 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में भारतीय सीमा से फिसल कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंचे उत्तराखंड के जवान राजेंद्र सिंह को लेकर अब उत्तराखंड में असंतोष बढ़ने लगा है. जगह-जगह पर राजेंद्र सिंह की खोज को लेकर जनता द्वारा सरकारों से सवाल पूछे जा रहे हैं, तो वहीं पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इस संबंध में एक बैठक कर सेना के प्रयासों की जानकारी दी गयी.
रविवार को गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन ने एक बैठक कर लापता जवान की खोज के संबंध में चर्चा की. चर्चा के बाद गढ़वाल राइफल में रहे पूर्व कैप्टन नंदन सिंह बुटोला ने बताया कि पूरी इंडियन आर्मी इस वक्त सैनिक राजेंद्र सिंह को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि तमाम रेस्क्यू अभियान इस वक्त उस घाटी में चलाए जा रहे हैं. सेना द्वारा ड्रोन, सेटेलाइट और स्पेशल फोर्स के दोस्तों से लगातार बिना रुके सर्च अभियान चलाया जा रहा है.