उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता जवान को लेकर उत्तराखंड में बढ़ा लोगों का आक्रोश, पूर्व सैनिकों ने की संयम बरतने की अपील - लापता जवान वीरेंद्र सिंह

गढ़वाल राइफल के जवान राजेंद्र सिंह की खोज को लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन ने एक बैठक कर लापता जवान की खोज के संबंध में चर्चा की.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jan 20, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 4:03 PM IST

देहरादून:8 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में भारतीय सीमा से फिसल कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंचे उत्तराखंड के जवान राजेंद्र सिंह को लेकर अब उत्तराखंड में असंतोष बढ़ने लगा है. जगह-जगह पर राजेंद्र सिंह की खोज को लेकर जनता द्वारा सरकारों से सवाल पूछे जा रहे हैं, तो वहीं पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इस संबंध में एक बैठक कर सेना के प्रयासों की जानकारी दी गयी.

लापता जवान को लेकर लोगों में बढ़ा असंतोष.

रविवार को गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन ने एक बैठक कर लापता जवान की खोज के संबंध में चर्चा की. चर्चा के बाद गढ़वाल राइफल में रहे पूर्व कैप्टन नंदन सिंह बुटोला ने बताया कि पूरी इंडियन आर्मी इस वक्त सैनिक राजेंद्र सिंह को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि तमाम रेस्क्यू अभियान इस वक्त उस घाटी में चलाए जा रहे हैं. सेना द्वारा ड्रोन, सेटेलाइट और स्पेशल फोर्स के दोस्तों से लगातार बिना रुके सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- कोटद्वार: हाथियों के झुंड ने रौंदी फसल, किसानों ने की मुआवजे की मांग

पूर्व कैप्टन बुटोला ने सैनिक के परिजनों के साथ-साथ सभी को आश्वासन दिया कि जैसे ही लापता सैनिक के बारे में जानकारी मिलती है, सभी को बताया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी से संयम बरतने की अपील की.

Last Updated : Jan 20, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details