चलती ट्रेन में यात्रियों से लूट का प्रयास, देंखे VIDEO - dehradun lahori express
2019-06-14 10:52:44
देहरादून-लाहौरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूट का प्रयास किया गया. लेकिन यात्रियों को बदमाशों के मंसूबे पता लग गए. इससे पहले यात्री बदमाशों को दबोचते, वे चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.
देहरादून: लाहोरी-देहरादून एक्सप्रेस में लूट की नाकाम वारदात सामने आई है. देहरादून के कांसरो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ दो युवक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब होते, यात्रियों ने उनके इरादों को भांप लिया.
ट्रेन के यात्रीगण इन बदमाशों को पकड़ने ही वाले थे, कि तभी बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए. गनीमत रही कि किसी यात्री के साथ लूट नहीं हुई. इन बदमाशों के सामान जब्त कर दिया गया है. भागे गए बदमाशों के पास से सोने-चांदी के कई आभूषण और जरूरी समान मिले हैं. मामले में जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.