उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले घर से बाहर बुलाया फिर घसीटकर ले गए साथ, पेट में मारी गोली - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

विकासनगर में शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर एक युवक को गोली मार दी. पेट में गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मोहल्ले वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए.

vikas-nagar
बदमाशों का आतंक

By

Published : Aug 28, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 7:15 PM IST

विकासनगर:देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार (28 अगस्त) दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी. युवक को गोली लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोग इससे पहले कुछ समझ पाते बदमाश वहा से फरार हो गए है. घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है. मामला डाकपत्थर पुलिस चौकी क्षेत्र के जीवनगढ़ का है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल पंकज को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की है. बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

पढ़ें-विकासनगरः PWD दफ्तर में तमंचा लेकर घुसा शख्स, दहशत में कर्मचारियों ने ऑफिस बंद किया

जानें पूरा घटनाक्रम:पंकज की मां और बहन ने पुलिस को बताया कि जब ये घटना हुई तब पंकज घर पर ही था और बाकी सदस्य घर के बाकी कामों में व्यस्थ थे. दोपहर करीब दो बजे के आसपास बाइक सवार तीन युवक उनके घर पहुंचे. युवकों ने पंकज को आवाज देकर बाहर बुलाया. पंकज जैसे ही घर के मेन गेट पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी. गोली पंकज के हाथ से होकर गुजरी.

गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले भी बाहर आए तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाहर से गेट बंद कर दिया और पंकज को घसीट कर ले गए. आगे ले जाकर उन्होंने पंकज के पेट में एक और गोली मारी, जिससे पंकज लहूलूहान हो गया. इसके पहले स्थानीय लोग कुछ करते आरोपी मौके से फरार हो गए.

Last Updated : Aug 28, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details