ऋषिकेश: जब किसी की सुनवाई नहीं होती तो पुलिस उसे सहारा देती है. ऐसे में एक उम्मीद बन जाती है कि पुलिस पूरी निष्पक्षता से अपना काम करेगी. लेकिन तीर्थनगरी में पुलिस का नया और बिगड़ैल चेहरा सामने आया है. मामला ऋषिकेश के वीरभद्र रोड से जुड़ा है.
स्थानीय निवासी और एक होटल मालिक मंजू देवी का आरोप है कि पशुपालन विभाग कॉलोनी के सामने उनके होटल पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा किया है. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.
होटल के एक कर्मचारी का कहना है कि देर रात कुछ दबंग उनके होटल की छत पर बने रेस्टोरेंट में लगे लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काटकर अंदर दाखिल हुए और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला. इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट में ईंट की चिनाई कर दीवार खड़ी कर दी. जब इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस टीम एक बार काम रुकवाकर वहां से चलती बनी, लेकिन उन दबंगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. अब हालत ये हैं कि उन्होंने पूरी दीवार खड़ी कर दी है और होटल पर अपना अवैध कब्जा कर लिया है.