उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों के लिए तैयार किया जा रहा MIS पोर्टल, यह होगी खासियत - उच्च शिक्षा निदेशालय देहरादून

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से यह एमआईएस पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत अब तक प्रदेश के विभिन्न डिग्री कॉलेजों का 90 फीसदी डाटा अपलोड भी किया जा चुका है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 4, 2021, 10:17 AM IST

देहरादून: राज्य गठन के 20 साल बाद प्रदेश में पहली बार राज्य के डिग्री कॉलेजों के लिए एमआईएस ( मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम ) पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जिसके माध्यम से अब एक क्लिक पर ही आपको प्रदेश के किसी भी डिग्री कॉलेज से जुड़ी जानकारियां मिल सकेगी.

बता दें कि, उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से यह एमआईएस पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत अब तक प्रदेश के विभिन्न डिग्री कॉलेजों का 90 फीसदी डाटा अपलोड भी किया जा चुका है, वहीं जल्द ही कार्य को अंतिम रूप देने के बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इस एमआईएस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें-जौनपुर संस्कृति पर आधारित 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत का विमोचन

उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव रतन ने बताया कि इस एमआईएस पोर्टल में राज्य के सभी 105 डिग्री कॉलेजों की जानकारियां उपलब्ध होगी. इसमें कार्मिकों, प्राध्यापकों, छात्रों का सारा डेटा अपलोड होने के साथ ही निकट भविष्य में सभी कार्मिकों की डिटेल सर्विस हिस्ट्री भी अपलोड की जाएगी. इस तरह इस एकमात्र एमआईएस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के डिग्री कॉलेज, उच्च शिक्षा निदेशालय और क्षेत्रीय कार्यालय एक ही प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details