देहरादून/काशीपुर: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर हैं. पंतनगर एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. काशीपुर दौरे में अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर कोई नया बड़ा ऐलान कर सकते हैं. फिलहाल, अरविंद केजरीवाल के काशीपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
बता दें अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर दौरे पर हैं. केजरीवाल सुबह 11 बजे पंतनगर हवाई अड्डे पहुंचे. यहां आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका स्वागत किया. दोपहर 12:30 बजे अरविंद केजरीवाल होटल अनन्या पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे वो यहां महिलाओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस संवाद कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे केजरीवाल काशीपुर के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 4:30 बजे हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.