देहरादून: अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है. लेकिन, बावजूद इसके कई लोग इन कल्याणकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाते. ऐसे में आयोग की ओर हर माह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अभियान चलाया जा रहा है.
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आने वाली योजनाओं का ज्यादातर लोग लाभ नहीं उठा पाते हैं. कई लोगों को उनके अधिकारों तक की जानकारी नहीं होती. यहां तक कि लोगों को यह भी पता नहीं होता कि आयोग उनको किस तरह मदद कर सकता है.