उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा अल्पसंख्यक आयोग - Uttarakhand Minority Commission News

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग अभियान चला रहा है.

minorities commission works being delivered
डा. आरके जैन

By

Published : Feb 28, 2020, 7:22 PM IST

देहरादून: अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है. लेकिन, बावजूद इसके कई लोग इन कल्याणकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाते. ऐसे में आयोग की ओर हर माह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अभियान चलाया जा रहा है.

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहा अल्पसंख्यक आयोग.

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आने वाली योजनाओं का ज्यादातर लोग लाभ नहीं उठा पाते हैं. कई लोगों को उनके अधिकारों तक की जानकारी नहीं होती. यहां तक कि लोगों को यह भी पता नहीं होता कि आयोग उनको किस तरह मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः अटल आयुष्मान योजना में सरकार ने किया बदलाव, कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी

आरके जैन ने बताया कि इसके मद्देनजर आयोग की ओर से हर माह अभियान चलाकर जन-जन तक अल्पसंख्यक आयोग के कार्यों को पहुंचाया जा रहा है ताकि लोगों जरूरी लाभ से वंचित न रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details