देहरादून: 12वीं क्लास का एक नाबालिग कोविड-19 की फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनाता था. SOG (Special Operations Group) की टीम ने नाबालिग को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. SOG की टीम ने नाबालिग के खिलाफ धोखाधड़ी और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
दरअसल, SSP योगेंद्र सिंह रावत के आदेश पर कोरोना काल में मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की हैं. इन टीमों को जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान के तहत SOG की टीम ने कोरोना की फर्जी RT-PCR (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction) रिपोर्ट बनाने वाले नाबालिग को दस्तावेजों और उपकरणों सहित पकड़कर पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है.