उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: पतंग लूटने के चक्कर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया नाबालिग, एम्स में भर्ती - rishikesh news

ऋषिकेश के रायवाला में पंतग की चक्कर में एक नाबालिग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया. जिसे गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

rishikesh
नाबालिग झुलसा

By

Published : Jan 11, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 5:36 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला में एक नाबालिग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. हाई टेंशन से पतंग निकालने के चक्कर में अजय हादसे का शिकार हो गया. वहीं, घायल नाबालिग को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे एम्स रेफर कर दिया.

रायवाला क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग अपनी छत पर बैठा था. तभी एक पतंग उड़ती हुई हाईटेंशन लाइन में आकर फंस गई. जिसके बाद नाबालिग पतंग को हाई टेंशन लाइन से निकालने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गया. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 108 को दी. जिसके बाद घायल अजय को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया.

झुलसा नाबालिग

जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया. चिकित्सक संतोष पंत ने बताया कि 16 वर्षीय अजय नाम का नाबालिग को राजकीय चिकित्सालय में लाया गया था. हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उसके हाथ और पैर झुलस गए हैं. फिलहाल, उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: युवक ने नदी पर बनाया अस्थायी पुल, अब धड़ल्ले से कर रहा राहगीरों से वसूली

रायवाला के राजस्थानी लोगों ने बताया कि 33 किलो वाट की हाईटेंशन लाइन जो छतों को छूकर गुजर रही है. इसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. विद्युत विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी गई, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details