उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नाबालिग ने पूर्व प्रेमी की हत्या की रची साजिश, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घोंटा गला - dehradun murder in love angle

देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक नाबालिग ने अपने पूर्व प्रेमी की हत्या नये बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी. साथ ही उसके शव को जंगल में दफना दिया. वहीं, युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

dehradun minor killed her ex-lover
नाबालिग ने पूर्व प्रेमी की हत्या की रची साजिश

By

Published : Mar 27, 2022, 7:48 PM IST

देहरादून: राजधानी में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी को घर पर बुलाया और नये आशिक के साथ युवक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव बोरे में पैक कर अपने घर से करीब 3 किमी दूर जंगल में गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया.

वहीं, नालापानी चौकी में मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो युवक की गुमशुदगी के करीब 10 दिन बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही युवक का शव भी आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, नालापानी रोड निवासी नरेंद्र सिंह (बंटी) उम्र 27 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने बताया कि मृतक नरेंद्र सिंह का कंडोली निवासी एक नाबालिग के साथ पुराना प्रेम प्रसंग था.

ये भी पढ़ें:रुड़की में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, मेहमानों की सांसें थमीं, देखें VIDEO

इसी बीच नाबालिग का पंचर की दुकान लगाने वाले आकाश उम्र 22 वर्ष से मुलाकात हुई और उससे प्रेम संबंध शुरू हो गया. इस बीच नरेंद्र अपनी प्रमिका से बात करने की कोशिश कर रहा था तो नाबालिग प्रेमिका और उसके नये प्रेमी आकाश ने नरेंद्र को अपने घर पर बुलाया और उसकी बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी.

इसके बाद दोनों ने मिलकर नरेंद्र का शव बोरे में पैक कर स्कूटी से अपने घर से 3 किमी की दूरी पर आमवाला के सरोना जंगल मे ले गए और वहां गड्ढे में शव को दफनाया दिया. आरोपियों के निशानदेही पर युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details