ऋषिकेश: चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बता दें 17 वर्षीय नाबालिग मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला था, जो चंद्रेश्वर नगर में अपने बड़े भाई के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था. सोमवार को किसी कारण से सत्येंद्र मजदूरी करने नहीं गया. दोपहर में जब बड़ा भाई खाने के लिए कमरे पर पहुंचा तो सत्येंद्र अपने गमछे के सहारे कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया.