ऋषिकेश:कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिद्दरवाला निवासी अजय राणा ने उसकी रिश्तेदारी में 13 वर्षीय बालिका के साथ जंगल में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया है. किसी तरह बालिका घर पहुंची तो उसने अपनी आपबीती बताई. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सर्वप्रथम मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.
पढ़ें-देहरादून में नौकरी करता था आतंकी नदीम, नूपुर शर्मा की हत्या की रच रहा था साजिश