देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस में 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि आमिर नाम का लड़का उनकी नाबालिग बेटी को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था. जिस कारण उसका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया. इसके अलावा आरोपी नाबालिग से रास्ते में छेड़छाड़ करता था. आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने नाबालिग को अगवा करने की भी कोशिश की.