उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - देहरादून पुलिस

पीड़िता के पिता ने पुलिस में 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि आमिर नाम का लड़का उनकी नाबालिग बेटी को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था. जिस कारण उसका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया.

dehradun
नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2021, 2:42 PM IST

देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता के पिता ने पुलिस में 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि आमिर नाम का लड़का उनकी नाबालिग बेटी को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था. जिस कारण उसका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया. इसके अलावा आरोपी नाबालिग से रास्ते में छेड़छाड़ करता था. आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने नाबालिग को अगवा करने की भी कोशिश की.

पढ़ें:जंगलों की आग बुझाने खुद जुट गए वन मंत्री हरक सिंह, सभी से सहयोग की अपील

थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details