देहरादून: राजधानी देहरादून में एक नाबालिग लड़की के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. अपनी जान देने से पहले लड़की ने खून से कमरे की दीवार पर ''मैं तुम्हारी जिंदगी से जा रही हूं, तुम दोनों खुश रहना'' लिखा था. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की जिस लड़के से प्यार करती थी, वो मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
लड़की का परिवार मूल रूप से यूपी के शामली का रहने वाला है, वर्तमान में ये परिवार देहरादून के नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार (12 जून) रात को पूरा परिवार मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था, लेकिन लड़की नीचे कमरे में सोने चली गई थी. रात करीब दो बजे जब लड़की के पिता नीचे आया तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा.
लड़की ने मरने से पहले खून से दीवार पर लिखा. पढ़ें- डोईवाला लव जिहाद के आरोपी आसिफ पर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज, हिंदू संगठन और मुस्लिम समुदाय ने भी कराई FIR आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया. लक्ष्मण चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि पुलिस को कमरे की जांच पड़ताल करने पर दीवार पर खून से...'मैं तुम्हारी जिंदगी से जा रही हूं, तुम दोनों खुश रहना' लिखा हुआ मिला.
पुलिस ने बताया कि आस-पड़ोस से जानकारी करने पर पता चला कि नाबालिग किसी मुस्लिम युवक के साथ घूमती थी. साथ ही लड़की के परिजन कुछ बता नहीं रहे थे, लेकिन अब परिजन किसी मुस्लिम समुदाय के युवक से प्यार होने की बात कह रहे हैं. परिजनों के अनुसार लड़की का मित्र अपने पूरे परिवार के साथ मासूम हिंदू लड़कियों को प्रेम प्रसंग में फंसाने का काम करता है. पहले मृतका की सहेली को भी बहला-फुसलाकर फंसाने की कोशिश की गई थी.