देहरादून/हरिद्वार: ईटीवी भारत ने कुंभ मेला तैयारियों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इसमें कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने घाटों के निरीक्षण के साथ ही निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. अब ईटीवी भारत की इस खबर को जल शक्ति मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इसमें दीपक रावत कुंभ मेला निर्माण कार्य की जानकारी ईटीवी भारत से साझा कर रहे हैं.
ईटीवी भारत ने 23 अप्रैल को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. दीपक रावत 2021 में होने वाले कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लेने हरिद्वार के घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान दीपक रावत ने ईटीवी भारत से कहा कि हमने वहां काम शुरू किए हैं, जहां पहले से मजदूर मौजूद हैं. बैरागी कैंप में काम शुरू हो गए हैं. जल निगम के जो आईवेल और ट्यूब वेल बन रहे थे, वह काम भी शुरू हो गए हैं.