उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलशक्ति और पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तराखंड में 7 परियोजनाओं को दी हरी झंडी - 7 hydroelectric projects in Uttarakhand flagged off

जलशक्ति मंत्रालय और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तराखंड में 215 मेगावाट की 7 परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. इन परियोजनाओं पर लंबे समय से ब्रेक लगा था.

ministry-of-jal-shakti-and-environment-gives-green-signal-to-7-hydroelectric-projects-in-uttarakhand
जलशक्ति और पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तराखंड में 7 परियोजनाओं को दी हरी झंडी

By

Published : Sep 5, 2021, 3:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को करीब 215 मेगावाट की 7 जलविद्युत परियोजनाओं को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय ने मिलकर हरी झंडी दे दी है. ये वो परियोजनाएं हैं, जिन पर करीब 50-90 फीसदी से तक काम भी हो चुका है, लेकिन लम्बे समय से इन परियोजनाओं को अलग अलग कारणों से रोक दिया गया था. ये सभी जलविद्युत परियोजनाएं गंगा या उसकी सहायक नदियों पर बन रही हैं.

इन हाइड्रो प्रोजेक्ट में तपोवन विष्णुगाड में धौली गंगा पर बना एनटीपीसी का वह प्रोजेक्ट भी शामिल है, जिसमें चमोली जिले के रैणी में फरवरी में आई आपदा के चलते बड़ा नुकसान हुआ था. अन्य प्रोजेक्टों में टिहरी स्टेज-II, विष्णुगाड पीपलकोट, सिंगोली भटवाड़ी, फाटा बुयोंग, मदमहेश्वर और काली गंगा-II के हाईड्रो प्रोजेक्ट शामिल हैं.

7 परियोजनाओं को हरी झंडी.

पढ़ें-उत्तराखंड: कई IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

जिसमें दो परियोजना उत्तराखंड जल विद्युत निगम की हैं, दो परियोजना THDC की और एक LANCO मंदाकिनी हाइड्रो, एक NTPC के साथ एक परियोजना L&T की है, जो लम्बे समय से अलग अलग कारणों से अधर में लटकी हुई थी.

पढ़ें-JUST CHILL! इस मजेदार शिकंजी को पीने के बाद मिलता है लाजवाब स्वाद

बता दें कि गंगा के साथ सहायक नदियों पर करीब 70 जलविद्युत परियोजनाएं बनाने का लक्ष्य रखा गया था. जिनसे करीब 9 हजार 5 सौ मेगावाट बिजली मिलनी थी, लेकिन वर्तमान में केवल 17 परियोजना हैं. जिनसे करीब दो हजार 600 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है. अन्य परियोजनाओं पर अभी भी पर्यावरण मंत्रालय के साथ सुप्रीम कोर्ट की नजर है.

पढ़ें-कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प

यूजेवीएनएल के एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि सात परियोजनाएं पहले से ही निर्माणाधीन हैं. इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा बन चुकी हैं. इन निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए कहा गया है कि इनको पूरा कर लिया जाए.

अलकनंदा और भागीरथी नदियों पर करीब 70 परियोजना हैं, जिनमें से उच्चतम न्यायालय द्वारा 24 परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए कहा गया था. इन 24 परियोजनाओं के अलावा जो अन्य परियोजनाएं हैं, उसमें से 19 पूरी हो गई हैं. इसके अलावा जिन सात परियोजनाओं को पूरा करने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details