मसूरीः विधानसभा क्षेत्र के मालसी में प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 450 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 205.69 लाख की लागत से निर्मित हाथीबड़कला, डोभालवाला एंव राजपुर की आन्तरिक सड़कों, नालियों एवं पुलिया का निर्माण, सिंचाई विभाग द्वारा 151.02 लाख की लागत से निर्मित बिन्दाल नदी में विजय कालोनी एवं बद्रीनाथ कालोनी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का निर्माण और एमडीडीए द्वारा धोरण एवं ब्रह्मकमल चौक पर निर्मित हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया गया. इसके अतिरिक्त वार्ड 07 कैनाल रोड, वार्ड 04 राजपुर, वार्ड 01 मालसी, वार्ड 09 आर्यनगर, वार्ड 02 विजयपुर, वार्ड 08 सालावाला में 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सड़कों का शिलान्यास किया गया.
मसूरी विधानसभा में विकासकार्यों का शिलान्यास. वहीं, विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुबे के परिवहन, समाज कल्याण एवं देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार बातें कम काम ज्यादा के श्लोगन को लेकर कार्य कर रही है. उन्होनें कहा कि हमने विकास को राज्य के प्रत्येक गांव तक पहुंचाया है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चाहे आयुष्मान योजना हो या हर घर जल योजना, ऐसे कई योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा है. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कब्रिस्तान एवं एससीपी के माध्यम से भी कार्य करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2021: शाही स्नान के दिन VIP भक्तों की नो एंट्री, नहीं लगा पाएंगे खास बनकर आस्था की डुबकी
इसके अतिरिक्त विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गुनियाल गांव में सैन्यधाम का शिलान्यास किया जाएगा.