उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में फर्जी RT-PCR जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री का छापा, 4 हिरासत में - मंत्री सुबोध उनियाल

फर्जी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री ने ढालवाला स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात एक लैब की पिकेट पर अचानक छापेमारी की है. पूछताछ के लिए लैब के 4 कर्मचारी पुलिस ने हिरासत में लिये हैं.

Rishikesh Fake RT PCR Report
Rishikesh Fake RT PCR Report

By

Published : Jun 4, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:04 PM IST

ऋषिकेश:टिहरी जनपद में फर्जी आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट के सहारे घुस रहे लोगों की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल हरकत में आ गए हैं. उन्होंने ढालवाला स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात एक लैब की पिकेट पर अचानक छापेमारी कर दी. मौके पर पुलिस और मंत्री को देख लैब संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई ऐसी किट मिलीं जो संदिग्ध देखी गईं, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया.

फर्जी RT-PCR जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री का छापा.

वहीं, पूछताछ के लिए लैब के चार कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि 2 कर्मचारियों को पुलिस जांच के लिए संबंधित लैब के कार्यालय ले गई है. बताया जा रहा है कि फर्जी आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट देने की एवज में लोगों से एक हजार रुपए वसूले जा रहे थे. रिपोर्ट देने के लिए भी मात्र एक घंटे का समय लिया जा रहा था.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें लगातार मिल रही थी. संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है. मंत्री ने दावा किया कि जांच में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- महामारी के बीच भारत में फंसे विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक वैध : गृह मंत्रालय

बता दें, फर्जी आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट के सहारे क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगों की वजह से जहां कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं, सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में भी इसका असर देखा जा रहा है. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि रिपोर्ट देने वाली लैब के साथ दूसरी लैब के संचालकों की मिलीभगत भी हो सकती है.

ये था पूरा मामला

हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचेचार युवकों को स्वास्थ्य विभाग ने जो आरटीपीसीआर रिपोर्ट दी थी वो फर्जी थी. इस पर हरियाणा से आये युवकों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से शिकायत की थी. ढालवाला चेक पोस्ट पर पहुंचे शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल युवकों की फर्जी रिपोर्ट देखने के बाद आग बबूला हो गए. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ हीचारों युवकों को भी हिरासत में लिया गया.

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details