उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों पर बरसे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, चंद्रभागा नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड टूटने पर भड़के

Cabinet Minister Subodh Uniyal reached Dhalwala कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आज ढालवाला क्षेत्र में उफान पर आई चंद्रभागा नदी के इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई और उन्हें जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 10:39 PM IST

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे ढालवाला

ऋषिकेश:पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. इसी क्रम में चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी काफी तेज होने की वजह से नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसी बीच ढालवाला पुल की एप्रोच सड़क टूटने के मामले में अभी तक एक्शन नहीं लिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिरकार अभी तक पुल की एप्रोच सड़क ठीक करने के लिए काम क्यों नहीं शुरू किया गया है. ऐसे में अधिकारी एक दूसरे पर लापरवाही थोपते नजर आए.

एप्रोच रोड टूटने पर अधिकारियों पर बरसे मंत्री सुबोध उनियाल

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त :मंत्री ने साफ कहा कि विभागों की आपसी तालमेल नहीं होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ढलवाला का पुल केवल ढालवाला को ही नहीं, बल्कि गंगोत्री हाइवे को जोड़ता है. जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है. वहीं, अगर इस पुल से संबंधित कोई भी परेशानी खड़ी होगी, तो उसका भुगतान पूरे गढ़वाल क्षेत्र को करना पड़ेगा, इसलिए आपसी तालमेल के साथ जल्द से जल्द एप्रोच सड़क को ठीक करने का काम शुरू किया जाए.

जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंची डीएम सोनिका

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में तबाही मचा रहा मॉनसून, कई पुल और सड़कें ध्वस्त, अब तक 461 करोड़ का नुकसान

कार्य में जुटा लोक निर्माण विभाग:वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि एप्रोच रोड टूटने की सूचना मिलने के बाद विभाग द्वारा चंद्रभागा नदी के बहाव को डायवर्ट किया जा रहा है. रोड को दुरुस्त करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है.

जलभराव क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण:ऋषिकेश में भारी बारिश की वजह से ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. जिस पर डीएम सोनिका ने संज्ञान लिया है. दरअसल उन्होंने तमाम इलाकों का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली जिले में फटा बादल, थराली में जल प्रलय देख सहमे लोग

Last Updated : Aug 23, 2023, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details