उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पशुपालन विभाग लाया तीन नई योजनाएं, मत्स्य संपदा और गोट वैली प्रोजेक्ट बने गेम चेंजर - पशुपालन विभाग की योजनाएं

Animal Husbandry Department Schemes In Uttarakhand उत्तराखंड के पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने विभाग की गेम चेंजर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन विभाग ने तीन नई योजनाएं शुरू की हैं. गोट वैली और मत्स्य संपदा प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है.

Animal Husbandry Department Schemes
पशुपालन विभाग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 3:31 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने अपने विभाग के कार्यों को लेकर जानकारी दी. कैबिनेट मंत्री ने पशुपालक, दुग्ध पालकों को बेहतर सुविधाएं देना अपनी प्राथमिकता बताईं.

पशुपालन विभाग ने शुरू की तीन योजनाएं: कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पशुपालन विभाग में तीन नई योजनाएं शुरू की गई हैं. इनके अंतर्गत गोट वैली प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इसके अलावा 13 जिलों में प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पांच बकरियों के लिए लोन लेने पर अगले चरण में 11 बकरियां विभाग देता है. इसके अलावा पोल्ट्री वैली योजना को भी शुरू किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अभी तक 1941 किसानों ने इस योजना का फायदा उठाया है. पशु पालन विभाग के तहत पशुओं की एम्बुलेंस को भी शुरू किया गया है. जिसमें अभी तक चार हजार से ज्यादा कॉल प्राप्त हुई हैं. मंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिट योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए दिए जाते हैं, जिसके तहत 84,606 किसान क्रेडिट कार्ड बने हैं.

सीएम लाइव स्टॉक मिशन ने बदली किस्मत: कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पशुपालन विभाग के तहत पहले कोई फंड नहीं रहता था. अब मुख्यमंत्री लाइव स्टॉक मिशन के तहत फंड जमा है. इसके अलावा गंगा गाय योजना में अब किसान को दो गाय या दो भैंस भी दी जाती हैं. उन्होंने बताया कि पहले पांच गाय का प्रावधान था. लेकिन किसानों की मांग पर सरकार ने ये फैसला लिया है.

सभी जिलों में बढ़ा दुग्ध उत्पादन: मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य बना है जिसने भूसे पर 50 फीसदी सब्सिडी दी है. इसके अलावा राज्य में दिसम्बर में दूध के उत्पादन में 25 फीसदी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही 13 जिलों में दुग्ध संघ में दुग्ध उत्पादन बढ़ा है. मंत्री ने बताया कि सरकार बायो गैस प्लांट शुरू करने जा रही है. जिसके लिए किसानों से गोबर भी खरीदा जाएगा. दुग्ध संघ में कुछ कर्मचारी वित्तीय अनियमितताओं में शामिल थे, जिनके खिलाफ हमारी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है.

आईटीआई पास आउट की शुरुआती सेलरी बढ़ी: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट विभाग में हमने कई काम किए हैं. पहले आईटीआई से पास आउट बच्चों को आठ से 10 हजार रुपए वेतन शुरू में मिलता था. अब सरकार की कोशिश के चलते कम्पनियों को आईआईटी में प्रशिक्षण देने के चलते 25 हजार के करीब शुरुआती वेतन मिलने लगा है. मंत्री ने बताया कि तीन साल के लिए 3000 हजार बच्चों को टाटा के साथ भी MoU प्रशिक्षण के लिए किया गया है. ITI के बच्चों की मांग पर ड्रेस कोड चेंज किया गया. बच्चों को ड्रेस भी मुफ्त दी जाएगी. सीएम से इस सम्बंध में बात की जाएगी. उन्होंने बताया कि ITI के बच्चों को भी विदेश में भेजने की शुरुआत की गई है. अभी तक 16 बच्चों को जापान भेजा गया है, जबकि सात बच्चों के कॉल लेटर आने वाले हैं.

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू: मंत्री ने बताया कि फिशरीज में भी कई योजनाओं के तहत काम हो रहा है. मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई है. हमारी सरकार ने क्लस्टर फार्मिंग पर जोर दिया है. एक्वा पार्क भी प्रदेश में बनने जा रहा है. ये सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में बनने जा रहा है. मत्स्य पालकों को दी जाने वाली बिजली पर अब कमर्शियल दर नहीं लगेगी. इसके साथ ही घरेलू दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि किसानों को प्रति यूनिट 3.5 रुपए की बचत हो रही है. इसके अलावा गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को हमारी सरकार ने प्राथमिक पर रखा है.
ये भी पढ़ें: मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया ITI छात्रों के साथ संवाद, ड्रेस कोड और कैंटीन के सुझाव का लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details