उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिप्लोमा इंजीनियर्स से मिले सतपाल महाराज, कहा- मेंटेनेंस अलाउंस के अलावा भी मिलेंगी अन्य सुविधाएं - डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ सतपाल महाराज की बैठक

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ बैठक की और उनकी सभी लंबित मांगों का सही समाधान निकालने का भरोसा दिया. महाराज ने कहा कि अलग-अलग विभागों में काम कर रहे इंजीनियर्स को मेंटेनेंस अलाउंस के अलावा भी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 8:03 PM IST

देहरादून: प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून यमुना कॉलोनी में मौजूद सिंचाई भवन में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री महाराज ने महासंघ की लंबित मांगों के समाधान की दिशा में चर्चा करते हुए बैठक के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

महाराज ने कहा कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले डिप्लोमाधारी पात्र कर्मचारियों को 3 अलग-अलग पदों पर पदोन्नति का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना (एमएसीपी) से संबंधित आदेश के अनुसार कार्रवाई चल रही है, जिसके तहत 10, 20 व 30 वर्ष की अवधि पर MACP स्वीकृत किए जाने का प्रावधान रखा गया है.

डिप्लोमा इंजीनियर्स से मिले मंत्री सतपाल महाराज.

बैठक के दौरान कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में डिप्लोमा इंजीनियर्स की पेंडिंग मांगों के तय समय पर निराकरण के साथ-साथ वेतन विसंगतियों को दूर किया जाएगा. विभिन्न विभागों में कार्यरत अभियंताओं को मेंटेनेंस अलाउंस के अलावा जरूरी सुविधाएं जल्द शुरू की जाएंगी ताकि वो फील्ड में जाकर सभी कार्यों का ठीक से सुपरविजन कर सकें.
पढ़ें-छुट्टी मनाने पहाड़ पहुंचे पर्यटक तो लगा जाम, मंत्री सतपाल महाराज ने संभाला मोर्चा, क्लियर करवाया ट्रैफिक

महाराज ने कहा कि अपर सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के लिए स्कूटर, बाइक अलाउंस का एक बार फिर निरीक्षण कर 2013 के शासनादेश को अमल में लाने पर चर्चा की जाएगी. इस शासनादेश के अनुसार 30 लीटर पेट्रोल या ₹5000 भत्ता हर महीने दिए जाने का प्रावधान है. इसके अलावा कनिष्ठ अभियंताओं को 10 साल की सर्विस के बाद सहायक अभियंता के ग्रेड-पे 5400 दिए जाने को लेकर भी एक महीने के भीतर परीक्षण करवा लिया जाएगा.

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए जो लक्ष्य धामी सरकार ने तय किया है उसको पूरा करने के लिए अलग अलग विभागों में काम कर रहे समूह 'ख' इंजीनियर और अन्य जूनियर इंजीनियर की मांगों का सकारात्मक रूप में समाधान निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details