देहरादून: ETV भारत से बातचीत करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि बाल विकास विभाग में पिछले कई सालों से एक ही पद पर कार्यरत पूर्व उपनिदेशक सुजाता सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. इसलिए अब उनका बचना मुश्किल है.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बाल विकास विभाग की पूर्व उपनिदेशक सुजाता सिंह के खिलाफ शिकायतों की लंबी लिस्ट है. सुजाता सिंह पर इन प्रकरणों में अनियमितता और संलिप्तता पाई गई है. रेखा आर्य का कहना है कि हर बार सुजाता सिंह जांच से बचती रहीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सुजाता सिंह के खिलाफ कड़ी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.