उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य ने बुआ बनकर अनाथ बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - मंत्री रेखा आर्य ने मनाया रक्षाबंधन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बाल निकेतन में अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया. रेखा आर्य को अपने बीच पाकर बच्चे भी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि आज का त्योहार सिर्फ रक्षा सूत्र बांधने तक सीमित नहीं है. बल्कि आज उनकी जिम्मेदारी इन बच्चों के प्रति और अधिक बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2022, 7:34 PM IST

देहरादूनः रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने केदारपुरम स्थित बाल निकेतन पहुंचकर अनाथ बच्चों (Rakshabandhan with orphan children) को रक्षा सूत्र बांधकर अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया. साथ ही सभी के दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की कामना की. रेखा आर्य को अपने बीच पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए. मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों को अपना स्नेह व प्यार देते हुए कहा कि उनकी बुआ उनके साथ है. ऐसे में उन्हें स्वयं को अनाथ नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि समाज में जरूरतमंद लोगों के बीच जाया जाए, जिससे वह स्वयं को कभी अकेला ना समझे.

इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह त्योहार स्नेह, प्रेम व समर्पण भाव का है. सभी भाई बहनों के बीच सदा इसी प्रकार स्नेह बना रहे. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने सभी देश व प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और कहा कि रक्षासूत्र बांधने की सदियों पुरानी यह परंपरा भाई और बहन के बीच विशेष लगाव का प्रतीक है. रेखा आर्य ने कहा कि आज का त्योहार सिर्फ रक्षा सूत्र बांधने तक सीमित नहीं है. बल्कि आज उनकी जिम्मेदारी इन बच्चों के प्रति और अधिक बढ़ गई है. ऐसे अनाथ बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उनके द्वारा और अधिक से अधिक प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस कार्यालय में महिलाओं ने बांधी हरीश रावत को राखी, बदले में मिला ये वचन

आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka Amrit mahotsav) के बारे में मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हम आजादी के 75वें साल में हैं. ऐसे में इस अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' (HAR GHAR TIRANGA) अभियान को पूर्ण करना है. इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों के साथ तिरंगा लहराया. साथ ही सभी से आजादी का अमृत महोत्सव को बढ़ चढ़कर मनाने की अपील करते हुए हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details