उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा में गूंजा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुद्दा, सीएम से जल्द होगी बातचीत

एसटी-एससी आरक्षण संशोधन अधिनियम को लेकर आहूत किए गए विधानसभा के विशेष सत्र में प्रश्न काल के दौरान कई सवाल किए गए. तभी धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर सरकार से सवाल किया.

uttarakhand
आंगनबाड़ी कार्यकत्री

By

Published : Jan 7, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 2:36 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में मंगलवार को आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुद्दा सदन में गूंजा. धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग के पक्ष में सवाल उठाया. जिसका महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया और कहा कि वो जल्द ही इस मुद्दे को लेकर सीएम से बातचीत करेंगी.

विधानसभा में गूंजा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुद्दा

एसटी-एससी आरक्षण संशोधन अधिनियम को लेकर आहूत किए गए विधानसभा के विशेष सत्र में प्रश्न काल के दौरान कई सवाल किए गए. तभी धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर सरकार से सवाल किया.

पढ़ें- हाईकोर्ट से गन्ना किसानों को बड़ी राहत, भुगतान के लिए नीलाम होगी चीनी

उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री घेरने पर बैठी हुई है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.

विधायक प्रीतम सिंह के सवाल पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगें सरकार के संज्ञान में है. आसपास के हिमालयी राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मानदेय (राज्य अंश) सबसे ज्यादा दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने सदन में कहा कि वह जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रतिनिधि मंडल दल को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलवाएंगी.

Last Updated : Jan 8, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details