ऋषिकेश: जी20 शिखर सम्मेलन के तहत त्रिवेणीघाट पर गंगा आरती की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर क्षेत्र में मेहमानों के स्वागत के लिए स्थायी प्रकृति के कार्यों पर जोर दिया. मंत्री ने दो टूक कहा कि सिर्फ मेहमान ही नहीं, बल्कि सैलानी और स्थानीय लोग भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा अस्थायी कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
G20 समिट को लेकर बैठक: रेलवे रोड स्थित एक होटल में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, एमडीडीए, नगर निगम, ऊर्जा निगम और पुलिस के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों से अभीतक के कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए. पीडब्ल्यूडी और एडीडीए को समन्वय के साथ करने को भी कहा. 20 जून तक तैयारियों से जुड़े लगभग सभी कार्यों को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए. गुणवत्ता में लापरवाही मिलने पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को दिए आदेश: मंत्री ने कहा कि तैयारियों से संबंधित हर एक कार्य स्थायी होना चाहिए, जिससे देश-दुनिया से सैर-सपाटे और तीर्थ दर्शन के लिए पहुंचने वाले सैलानियों के साथ लोकल लोगों को भी इसका लाभ मिले. नगर क्षेत्र की स्थिति भी इस आयोजन के जरिए और ज्यादा बेहतर हो सके. इसके बाद उन्होंने त्रिवेणीघाट पर निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. मौके पर शहरी विकास सचिव डॉ. विनय शंकर पांडेय, सचिव प्रशासन विनोद कुमार सुमन, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, सिंचाई विभाग के एसई आरके तिवारी, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण प्रदीप पांडे, सीडीओ झरना कामठान, एडीडीएम सचिव मोहन सिंह बर्निया, एडीएम रामजीशरण, ईई धीरेंद्र कुमार, शक्तिप्रसाद, एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, प्रभारी नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, सीओ संदीप नेगी आदि मौजूद थे.