देहरादून:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. वहीं, प्रदेश के अन्य भाजपाई इस विषय पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
बंशीधर भगत की बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमाई. एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से खुद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के फोन पर बात करने की बात कह चुके हैं. तो वहीं, महिला और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य से पूछा गया तो वह इस विषय पर कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही अपनी बात रख चुके हैं, ऐसे में उन्हें लगता नहीं कि इस विषय में उनका किसी भी तरह की टिप्पणी करना सही होगा.
पढ़ें- इंदिरा पर बंशीधर भगत की टिप्पणी से मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी
बता दें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये बयान भीमताल की एक सभा का है. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं.
वहीं, इंदिरा हृदयेश ने बंशीधर भगत के बयान पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली बीजेपी में लोग महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. भारतीय संस्कृति में नारी को पूजनीय माना जाता है, लेकिन बंशीधर भगत ने उत्तराखंड की महिलाओं के साथ-साथ देश की महिलाओं का भी अपमान किया है.