उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री रेखा आर्य का ऐलान, अप्रैल महीने में लगाई जाएगी पशु मंडी - dehradun news

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अप्रैल महीने में पशु मंडी लगाए जाने का ऐलान किया.

state minister rekha arya
state minister rekha arya

By

Published : Mar 18, 2021, 10:08 PM IST

देहरादून: प्रदेश की पशुपालन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में डेरी एवं दुग्ध विकास से सम्बन्धित विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान मौके पर विभागीय सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें कि राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से ली गई बैठकमें इस बात पर चर्चा की गई कि प्रदेश में किस तरह डेयरी और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाए. राज मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही दूध के नए उत्पाद तैयार किए जाएंगे. जिसमें पहाड़ी घी, बद्री घी के साथ ही चीज इत्यादि शामिल होंगे. इससे न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे बल्कि क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की आय भी दोगुनी होगी. वहीं, प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग दुरुस्त इलाकों में ग्रोथ सेंटर शुरू कर दूध एकत्रित किया जाएगा, जिससे इन इलाकों की महिला गो-पालको की आय बढ़ सकेगी.

ये भी पढ़ेंःराज्यमंत्री रेखा आर्य के बदले सुर! गैरसैंण कमिश्नरी को बताया जनभावनाओं के खिलाफ

इसके अलावा राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पशुपालकों के लिए हर वर्ष पशु मंडी लगाने का भी ऐलान किया, जिसे लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि पशु मंडी के माध्यम से पशुपालकों को अच्छी नस्ल के पशु खरीदने में सहायता होगी. वहीं, उन्हें अच्छे नस्ल के पशु खरीदने के लिए बाहरी राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी. इस वर्ष अप्रैल माह में गढ़वाल या कुमाऊं मंडल में पशु मंडी लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details