उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज, आंगनबाड़ी केंद्र में बनीं पेंटर - महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज

आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर में राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज देखने को मिला. उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर वॉल पेंटिंग का लुत्फ उठाया.

Rekha Arya
राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज

By

Published : Oct 2, 2020, 8:25 PM IST

देहरादून: गांधी जयंती के मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज देखने को मिला. आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर में गांधी जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं रेखा आर्य ने वॉल पेंटिंग के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ समय भी बिताया और पौधरोपण किया. आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर में लोग उस समय चौंक गए, जब उन्होंने राज्यमंत्री रेखा आर्य के हाथों में पेंटिंग ब्रश देखा. इस दौरान रेखा आर्य ने बच्चों के साथ वॉल पेंटिंग में हाथ भी आजमाया.

राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज.

ये भी पढ़ें:सीएम से पहले 'सपनों के पुल' का कांग्रेसियों ने किया उद्घाटन

गांधी जयंती के मौके पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर के बच्चों को पोषण किट और किशोरियों के बीच स्वच्छता किट का वितरण किया. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट, किशोरियों के लिए स्वच्छता किट एवं गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा टीएचआर के माध्यम से कई प्रकार के पोषण युक्त सामग्री दी जा रही है. वहीं, आने वाले दिनों में सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय बढ़ाने पर भी विचार करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details