देहरादून: राजधानी के ब्रह्मपुरी की रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा की समस्या को ETV-भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसका न सिर्फ असर देखने को मिला है, बल्कि राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात भी की. साथ ही राज्यमंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तिकरण विभाग को नया सचिव और डायरेक्टर मिलने के बाद ही रेखा को नौकरी देने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, देहरादून की एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण विभाग में इसी साल फरवरी में नौकरी दी थी. लेकिन नौकरी के मात्र साढ़े 7 महीने बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यमंत्री रेखा आर्य से मदद की गुहार लगा रही है.
ये भी पढ़ें: युवक को ₹90 का पिज्जा 10 हजार का पड़ा, पुलिस में तहरीर देकर मदद की लगाई गुहार