ऋषिकेश:बरसात के मौसम ने एक बार फिर गोहरी माफी में रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश से सौंग नदी में जल स्तर बढ़ने की वजह से गांव के पास की भूमि का कटान हो रहा है. यही कारण है कि ग्रामीण काफी चिंतित हैं. राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गोहरी माफी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सौंग नदी बारिश कि वजह से उफान पर है. सौंग नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से गोहरी माफी गांव के किनारे बना पुश्ता भी टूट गया. नदी का पानी अब ग्रामीणों की भूमि भी काट रहा है. यही कारण है कि ग्रामीण काफी चिंतित हैं. ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से गुहार लगाई, जिसके बाद मंत्री ने गांव का जायजा लिया.