उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: राज्य मंत्री ने की पशुकल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक, निराश्रित गौ वंशों के लिए जारी की अनुदान राशि - देहरादून न्यूज

देहरादून में राज्य मंत्री ने विधानसभा में पशुकल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने लगभग आठ हजार निराश्रित गौ वंशों के चारे के लिए अनुदान राशि जारी किया.

dehradun
राज्य मंत्री ने की पशुकल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक

By

Published : May 5, 2020, 6:49 PM IST

देहरादून:राज्य मंत्री रेखा आर्य ने आज विधानसभा में पशुकल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में उत्तराखंड के गोवंश आयोग के उपाध्यक्ष पं. राजेंद्र अणथ्वाल, पशुकल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डाॅ. विनोद आर्य सहित तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

बताया जा रहा है, कि समीक्षा बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश के 30 पंजीकृत गौ सदनों में मौजूद लगभग आठ हजार निराश्रित गौ वंशों के चारे के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए की अनुदान राशि अवमुक्त की, जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट से है, जिससे कि लॉकडाउन के दौरान निराश्रित गौ वंशों के लिए चारे का संकट खड़ा न हो सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स' की भूमिका निभा रहे डाक सेवक, घर-घर जाकर दे रहे सेवाएं

वहीं, राज्य मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि आपदा प्रबंधन मद या अन्य मदों से पशुओं के कल्याण के लिए बजट जारी किया जाए. वहीं जिस जिले में पशुपालन विभाग के पास बजट कम है, या नहीं है वहां भी आवश्यकतानुसार बजट जारी करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details