उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालयों में निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी - विश्वविद्यालयों में निर्माण कार्य समाचार

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों में समय पर निर्माण कार्य पूरा होने पर जोर दिया.

dhan singh rawat news
उच्च शिक्षा मंत्री ने ली बैठक.

By

Published : Jun 8, 2020, 9:38 PM IST

देहरादून:उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, रूसा फेज-1 के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की. विभागीय मंत्री धन सिंह ने निर्माण कार्यों में हो रही लेट-लतीफी पर असंतोष व्यक्त किया.

उन्होंने विश्वविद्यालयों व कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि अगर विश्वविद्यालयों में तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये गये तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में विभिन्न संरचनाओं के निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में रूसा फेज-1 के तहत 87.43 करोड़ की धनराशि जारी की गई थी, लेकिन कई विश्वविद्यालयों ने अभी तक पूरी धनराशि खर्च नहीं की.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे विश्वविद्यालय जिन्होंने रूसा फेज-1 की धनराशि खर्च नहीं की, उन्हें तत्काल इंफ्रास्टक्चर के निर्माण पूरे करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत फेज-1 के तहत स्वीकृत धनराशि को खर्च कर फेज-2 में स्वीकृत धनराशि की मांग करें. बैठक में प्रमुख रूप से दून विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा माॅडल काॅलेज हरिद्वार आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details