उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री निशंक ने कुंभ मेले की तुलना परीक्षा आयोजन से की, जानिए क्या कहा? - कुंभ की तुलना परीक्षा के आयोजन से की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेले की तुलना परीक्षा के आयोजन से की है. उन्होंने कहा अगर लोग कोरोना बचाव संबंधी मानकों का पालन करेंगे तो कुंभ का आयोजन अच्छे ढंग से होगा. कोरोना महामारी के बीच भी हमने देश में नीट और जेईई की परीक्षा कराई.

Ramesh
रमेश

By

Published : Mar 21, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 12:32 PM IST

देहरादूनःधर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी होने में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है. सरकार पहले ही ये तय कर चुकी है कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ मेला का आयोजन होगा. वहीं, प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने देहरादून पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेले के आयोजन की तुलना एक परीक्षा के आयोजन से कर दी.

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कुंभ की तुलना परीक्षा के आयोजन से की

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अगर सभी लोग कोरोना बचाव संबंधी मानकों का पालन करेंगे, तो कुंभ का आयोजन अच्छे ढंग से हो सकेगा. जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही थी. उस दौरान भी देश में नीट और जेईई की परीक्षा कराई गई. दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा नीट कराने में केंद्र सरकार सफल रही है. यही नहीं, बिहार में भी इन्हीं मानकों को लेकर चुनाव कराए गए.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की अब बदल गई दिनचर्या, जानिए आजकल क्या कर रहे हैं टीएसआर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि 16 लाख लोग एक साथ परीक्षा देने बैठते हैं. लेकिन कुंभ में लोग अगर आ रहे हैं तो वह थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करके रखें. कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें, तो ऐसे में दिक्कत नहीं होगी.

Last Updated : Mar 21, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details