देहरादून:केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में 2020 के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज उत्तराखंड में देश की टॉप यूनिवर्सिटी मौजूद हैं, लेकिन जरूरत अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की है.
दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने कहा कि ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय हो या ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी दोनों ने पिछले समय से उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.