उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा में सीएम के विभागों पर सवालों का जवाब देंगे शासकीय प्रवक्ता कौशिक - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत न्यूज

संसदीय परंपराओं में यह प्रावधान है कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते उनके विभागों से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब के लिए वह किसी दूसरे को अप्वॉइंट कर सकते हैं. ऐसे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को सीएम ने आगे रखा है.

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

By

Published : Sep 3, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 6:46 AM IST

देहरादून: आगामी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के तमाम विभागों को लेकर सदन में पूछे जाने वाले सवालों के लिए शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अधिकार दिए गए हैं. लिहाजा, मदन कौशिक ही विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देंगे.

आदेश की कॉपी

उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के तमाम विभागों के जवाब उनसे नहीं पूछे जा सकेंगे. क्योंकि, उनके द्वारा उनके विभागों के सवालों का जवाब देने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अधिकृत किया गया है.

पढ़ें-राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भंडार गृह का किया औचक निरीक्षण, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पास तकरीबन 40 से भी ज्यादा विभाग मौजूद है. जिनमें से स्वास्थ्य जैसा महत्वपूर्ण और बड़े विभाग शामिल है. ऐसे में कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा दिए जाना कहीं ना कहीं विपक्ष को नागवार जरूर गुजर सकता है.

बता दें कि संसदीय परंपराओं में यह प्रावधान है कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते उनके विभागों से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब के लिए वह किसी दूसरे को अप्वॉइंट कर सकते हैं. ऐसे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को सीएम ने आगे रखा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details